
टीआरपी के लालच में राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़ करते मीडिया चैनलों को रक्षा मंत्रालय ने जारी किये सख्त निर्देश,लाइव कवरेज से बचें


नयी दिल्ली। टीआरपी के लालच में गोदी मीडिया ने वर्तमान हालात में जब भारतीय सेना जांबाजी से और कुशल रणनीति से पाकिस्तान को करारा जवाब देने में लगी हुई है वहीं कुछ मीडिया चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अति उत्साह में राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर टीआरपी के लालच में भारतीय सेना के अभियान की जानकारी सार्वजनिक की जा रही है। युद्ध के दौरान मीडिया को सयंम बरतते हुये खबरों में सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
मीडिया की भूमिका को देखते हुए आखिरकार रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्टिंग और लाइव कवरेज को लेकर सभी मीडिया चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।यह सलाह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में दी गई है, और इससे पहले भी इस तरह के अभियानों के दौरान मीडिया की भूमिका पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से परहेज़ करने की सलाह दी है,

