


रिपोर्टर, तोहिद उर्फ चांद, महुआखेड़ा गंज


जोशीमझरा बरखेड़ा पांडे मोटर मार्ग जिसकी अब स्वीकृति मिल गई। जिसको लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रीय विधायक नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सभी क्षेत्रीय समाजसेवी के संयोगों से आज सालों पुरा टूटा सड़क अहरपुरा बरखेड़ा पांडे मोटर मार्ग का निर्माण अब जल्द पूरा हो जाएगा सभी सम्मानित जनता को खुशी है रोड का निर्माण अब लगभग हो ही जाएगा जिसकी लागत 3 करोड़ 67 लाख 10 हजार की धनराशि व लंबाई 2.830 किलोमीटर की स्वीकृति कराई जिससे जनता बढ़ी खुश हैं नगरपालिका के चुनाव भी नजदीक है ये काम भी होना जरूरी है इसी खुशी के अवसर पर समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी अब्दुल हसन सबसे आगे रहे क्योंकि सबसे लोकप्रिय समाजसेवी ओर गरीबो के मसीहा सरल स्वभाव के धनी हाजी अब्दुल है यशपाल आर्य के करीबी माने जाते हैं इस कड़ी आगे बढ़ाते हुए अहरपुरा सभासद लोकप्रिय सभासद अहरपुरा वार्ड में सबसे ज्यादा विकास करने वाले सभासद का भी रिकार्ड रहा जनता की पहली पसंद भी बन चुके दिनेश कुमार निवर्तमान सभासद नगर अध्यक्ष कांग्रेस कामेटी महुआखेड़ा गंज ने रोड निर्माण की खुशी में अहरपुरा की सम्मानित जनता को मिठाइयां वितरण की ओर उन्होंने डी के जोशी जी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक बाजपुर विधानसभा को भी आभार प्रकट किया ओर उन्होंने समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन का भी आभार प्रकट किया बह बोले हमारे विकास पुरुष यशपाल आर्य जी का बहुत बढा संयोग रहा है इस रोड निर्माण के लिए इस अवसर पर मौजूद समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गरीबों के मसीहा दिनेश कुमार निवर्तमान सभासद लोकप्रिय सभासद अहरपुरा डीके जोशी जी अकरम नेता ओर सभी सम्मानित जनता भी मौजूद रहीं
