
मोहम्मद जाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल वर्ल्ड कप खेला जाना है। रविवार और रिजर्व डे (सोमवार’) दोनों दिनबारिश का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित हो सकती हैं। फिलहाल मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना जताई गई है। इस दौरान 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। या फिर सूर्य देवता का अवधी धार टूटेंगे लाखों फैंस के दिन हमारे साथ बने रहे हम देंगे आपको पल-पल की खबर हर पल की खबर मैं अपडेट्स के साथ


मौसम विभाग में अपनी भविष्यवाणी करना कोफेंस की दिलों को तोड़ने का काम कर दिया है अब देखना यह होगा क्या हकीकत में बारिश होती है या फिर मैच।ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ‘बारि की संभावना करीब 100 प्रतिशत है। गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। यही नहीं मैच के लिए ‘रिजर्व डे’ यानी सोमवार को भी 95 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

इस दिन पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम है कि नॉकआउट चरण के मैच में परिणाम के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10 ओवर खेलना जरूरी है। मौसम विभाग के अनुसार ही पता चल पाएगा कि मैच हो रहा है या फिर कुछ और टूटेंगे फ्रेंड दिल, यह तो कल ही पता चल पाएगा क्या होगा आखिरकार

किया है सच्चाई रिजर्व डे से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे या फिर सूर्यदेवता का हो इंतजार
अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो,बारिश के कारण दोनों दिन का खेल नहीं हो पाने की सूरत में इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी शेयर करना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व डे पर पहली प्राथमिकता मैच को पूरा करने की होगी। इसका मतलब है कि रिजर्व डे से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे। मैच रविवार को शुरू होने और पूरा नहीं हो पाने पर अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रूका था। टॉस होने के बाद मैच लाइव माना जाएगा। और जो भी फेस के रोल से उसके उल्लू को फॉलो करते हुए देखना होगा कैसे बनते हैं सभी समीकरण


किया हकीकत में इंग्लैंड और पाकिस्तान संयुक्त विजेता होंगे
ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार मैच शाम सात बजे शुरू होगा। रिजर्व डे पर यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। यदि मैच रविवार को शुरू होता है और ओवरों की कटौती होती है, लेकिन मौसम के कारण खेल शुरू नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे पर 20 ओवर का मैच होगा।

फाइनल के रविवार को केवल 30 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। रिजर्व डे का उपयोग किया जाता है तो चार अतिरिक्त घंटे उपलब्ध होंगे। इसके बाद भी अगर दोनों टीमें 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो इंग्लैंड और पाकिस्तान संयुक्त विजेता होंगे। अब देखना यह होगा सॉरी देवता की होगी मेहरबानी या फिर बुड्ढे ने लाखों फैंस के दिल
