रिपोर्टर मोहम्मद हनीफ
शैलेन्द्र सिंह दानू पुत्र स्व० श्री प्रेम सिंह दानू हीरानगर, हल्द्वानी
भावना आर्य जी W/O मनोज आर्य जी जेल कैम्पस हीरानगर हल्द्वानी द्वारा महिलाओं को 1500 सेनिटरी पैड और हाथों से बने मास्क (5000) बाटे वीर जोशी पुत्र स्व० पूरन चंद्र जोशी छड़ैल आर टी ओ रोड हल्द्वानी द्वारा बेस अस्पताल और महिला अस्पताल में सवेरे शाम सेनिटाईज़िंग
दोपहर में पुलिस प्रशासन को पानी की बोतल बाट रहे है !
बीमार लोगों को हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेसर से सम्बंधित दवाई पहुँचा रहे हैं !
नेपाल के फँसे हुए 50 छात्रों को राशन किट के साथ गैस सिलेण्डर पहुँचाया !
अब तक 3700 बांटे राशन किट,
रोज़ाना 27 मार्च से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं राशन किट