रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी चौकी मंगल पड़ाव के पीछे 4:00 बजे के बाद देसी शराब की दुकान से चोरी छुपे बेची जा रही है शराब 40 से ₹80 महंगी बेची जा रही है शराब हर रोज 4:00 बजे के बाद खुलती है दुकान और 11:00 बजे तक रात के खुलेआम बेची जा रही है शराब जबकि हल्द्वानी नैनीताल रेड जोन में है किस प्रकार का है
रेड जॉन जिसमे सोशल डिस्टेंसींग की उड़ रही है धज्जियां नियमों का नहीं हो रहा है पालन 4:00 बजे के बाद 11:00 खुलेआम बेची जा रही है शराब कैसा है यह लॉकडाउन जहां पर 4:00 बजे के बाद शराब की दुकान पर पहुंच रहे हैं लोगों का कहना है कि 1 से 4 पेटी तक वहां से बेची जाती है
जहां प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंस लॉक डॉन का पालन करने के लिए कह रहा है लेकिन वही खुलेआम बेची जा रही है शराब नैनीताल जिले में जहाँ बढ़ते संक्रमित लोगों की बढ़ रही संख्या लेकिन मंगल पड़ाव क्षेत्र में नियमो का पूरी तरह से नहीं हो रहा है पालन।