


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी बस अड्डे पर आज रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना कर्मचारियों का कहना है की उनको कई महीनो से सरकार ने तनख्वा नहीं दी है जिससे उनके परिवार में रोज़ी रोटी का संकट मडराने लगा है कर्मचारियों ने आज धरना देकर वेतन दो वेतन दो के नारे लगाए उनका कहना है के सरकार ने उनको ढाई माह से तनख्वा नहीं दी है इन लोगो का कहना है के उन्होंने लॉक डाउन के लगभग ढाई माह तक कार्ये किया है फिर भी सरकार उनके साथ तनख्वा न देकर न इंसाफ़ी कर रही है जिसको लेकर आज रोडवेज कर्मचारियों ने धरना दिया हल्द्वानी में भी कोरोना संक्रमड के चलते रोडवेज खली पड़ा है आज भी रोडवेज पर पसरा रहा सन्नाटा सिर्फ वहां पर रोडवेज कर्मचारी ही धरना देते दिखाई दिए जैसा की की कोरोना के चलते सभी करोबार काम धंदे थप हो चुके है व लोगो के आगे रोज़ी रोटी का संकट गहरा गया है वैसे ही रोड वेज कर्मचारियों की तनख्वा रुकने के वजह से आज कर्मचारीयो धरना दिया इस मौके पर प्रदेश महामंत्री एल डी पालीवाल कर्मचारी यूनियन कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हल्द्वानी आदि मौजूद थे ।
