रिपोर्टर युसूफ वारसी

वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारियों ने काले फीते बांधकर जताया एक दिवसीये विरोध…
हल्द्वानी विगत 2 माह से वेतन न मिलने पर रोडवेज कर्मचारियों ने किया काले फीते बांधकर विरोध एकदिवसीये प्रदर्शन।
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारियों को माह अप्रैल-मई का वेतन भुगतान करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की भांति रोडवेज कर्मचारियों ने भी करोना काल में लगातार ड्यूटी कर राज्य सरकार के आदेशों का पालन किया है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है कर्मचारियों का कहना है कि अब तक अप्रैल-मई का वेतन नहीं मिल पाया। इससे कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर व कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी बाहरी राज्यों से लोगों को लाने का काम रहे हैं लेकिन निगम प्रबंधक ने कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं दिया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है कर्मचारियों को अपना जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है
वही विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल शुरू की जानी चाहिए कई कर्मचारी बगैर प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं रिटायर कर्मचारियों को लंबित देयकों का भुगतान करने की मांग की। निगम प्रबंधक पर जानबूझकर देरी से प्रमोशन करने का आरोप लगाया कर्मचारियों के वेतन से एलआईसी ईपीएफ का पैसा लगातार काटा जा रहा है परंतु जनवरी माह से इपीएफ अभी तक जमा नहीं हुआ है वह कर्मचारियों के एलआईसी का पैसा भी जमा नहीं किया जा रहा है वही ऋण सहकारी समिति जिससे कर्मचारी अपनी आजीविका चलाते थे का भी पैसा वेतन से काटा गया है परंतु अभी तक जमा नहीं किया गया है जिससे इस विपदा की घड़ी में कर्मचारियों को ऋण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
इस मौके पर एल डी पालीवाल मंडल अध्यक्ष कुमाऊँ क्षेत्र आदि लोग थे पूर्व में भी ये लोग अपनी मांगो को लेकर धरना दे चुके है ।
