रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

नैनीताल:- प्रदेश के सभी व्यापारी संगठित होकर व्यापक रूप से चाइनीज उत्पादो का पूर्ण बहिष्कार कर विरोध करें तो निश्चित रूप से हम अपने सैनिकों का मनोबल बड़ा पाएंगे एवं राष्ट्रीय एकता व अखंडता मे अप्रत्याशित रूप से देश मे सहयोग कर सकते हैं।
हम सब नम आंखों और दुःखी ह्रदय से अपने इन वीर सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित करते हैं,और साथ ही साथ ये संकल्प करते हैं कि चायना से आयी हुई किसी भी वस्तु को न तो खरीदेंगे औऱ ही उसका उपयोग करेंगे
मेरा सभी मित्रों से आग्रह है कि आओ आज से हम सब चाइना से आयी हुई वस्तुओं के बहिष्कार का निर्णय लें,क्या हुआ कि अगर हम बार्डर पर बंदूक उठाकर नहीं लड़ सकते लेकिन दुश्मन देश से आयी हुई वस्तुओं का बहिष्कार तो कर ही सकते हैं ,यही हमारी हमारी अपने वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
नवीन चन्द्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष
प्रकाश चन्द्र वर्मा प्रदेश महामंत्री
राजेश अग्रवाल प्रदेश संयुक्त महामंत्री
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड
