रिपोर्टर हनीफ अंसारी

नैनीताल :- अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने समाजसेवी हेमंत गोनिया को कोरोना वारियर्स योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर किया है क्योंकि हेमंत गोनिया कोविड-19 में लगातार गरीबों को राशन स्वच्छता अभियान वह हर रोज अपने संसाधनों से सैनिटाइज अभियान चला रहे हैं इस समय कुमाऊं की सैकड़ों गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है भुजिया घाट पर इसलिए यह प्रमाण पत्र मिला है
समाजसेवी संगठन यूके नैनीताल जिले के भुजियाघाट के व्यापारियों, समाजसेवी हेमंत गोनिया व रामगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी द्वारा संयुक्त रूप से सैनिटाइज अभियान चलाया गया कुमाऊं को आने वाली गाड़ियों कारों बसों मोटरसाइकिल ट्रक डंपर को सेनीटाइज किया गया क्योंकि यह गाड़ियां शहर से पहाड़ की तरफ आ रही है कोरोना वायरस ना फैले इसलिए यह सैनिटाइज अभियान चलाया गया
