
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कोटाबाग मैं पाण्डेगाँव के प्रधान के भाई को दी जान से मारने की धमकी।

कालाढूंगी कोटाबाग। दिल्ली निवासी विक्रम शंकर ने कोटाबाग के ग्राम गजारी में लगभग 2 वर्ष पूर्व कुछ जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर सुरक्षा दीवार बनाने का काम गांव के ही एक ब्यक्ति किशोरी लाल पुत्र रतन राम को दिया था। किशोरी लाल पाँडेगाव के वर्तमान प्रधान गिरीश चंद्र का भाई है। किशोरी लाल ने 60 से 70 मीटर दीवार बना दी थी, लेकिन उसके बाद लॉक डाउन लग गया। विक्रम शंकर लाकडाउन के दौरान नोएडा चले गए थे। लॉकडाउन के बाद किशोरी लाल ने कोटाबाग के अपने पड़ोस में अमित सक्सेना जी के वहां दीवार बनाने का काम करने लग गया। लाकडाउन मैं छूट के बाद विक्रम शंकर नोएडा से लौटा तो उन्होंने किशोरी लाल से अगले दिन से अपने वहां काम करने की बात कही। किशोरीलाल ने विक्रम शंकर से कहा कि वह इस समय अमित सक्सेना के यहां काम कर रहा है। उनके वहां एक-दो दिन का काम रह गया है, वह काम पूरा करके उसके वहां करने की बात कही। इस बात पर विक्रम शंकर काफी गुस्सा हो गए और उन्होंने किशोरीलाल से अगले दिन से काम ना करने पर हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद विक्रम शंकर अपनी लड़की रजनी शंकर के साथ शाम 8 बजे किशोरी लाल के घर पर चला गया। और किशोरी लाल और उसके परिवार के साथ गाली – गलौज और मारपीट करने लगा, तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनपर पत्थर मारने लगा। जिसके बाद रवि शंकर अवनी शासन-प्रशासन की पहुंच बताकर किशोरीलाल को धमकाने लगा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो और मैं तुम्हें अंदर करा दूंगा। वहां मौके पर पुलिस आई लेकिन पुलिस के सामने भी विक्रम शंकर गाली गलौज करने लगा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही । इसके बाद किशोरी लाल ने बुधवार को डीएम नैनीताल को इसकी सूचना देकर पटवारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह अत्यंत गरीब लोग हैं और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है, उसने विक्रम शंकर पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।
किशोरी लाल ने विक्रम शंकर के खिलाफ पटवारी चौकी मैं लिखित शिकायत दर्ज कराई है, मामले को देखते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
ओम प्रकाश आर्या
राजस्व निरीक्षक फतेहपुर (पटवारी)
