संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेडी थाने मे आज सुल्तान-उल-हिन्द की शान में गुस्ताखी करने वाले एंकर अमीश देवगन के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
बरेली के थाना बहेडी मे आज सुल्तान-उल-हिन्द ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की शान मे गुस्ताखी करने वाले एंकर अमीश देवगन के खिलाफ आज हाफ़िज़ अतीक रज़ा खान व डॉक्टर वसीम कादरी ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है और मांग करते हुए कहा गया है कि जल्द ही कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तारी हो,और अमीष देवगन को ख्वाजा साहब की शान में की गई गुस्ताखी की सज़ा मिल सके, वहीं आज खानकाहे शेरिया की ओर से भी अमीष देवगन के द्वारा हिन्दुस्तान के सबसे बडे सूफी ख्वाजा साहब के बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है,इस मौके पर हाफिज़ अनवार अहमद क़ादरी, मौलाना सुबहान मियाँ, जीशान मियाँ, मौलाना तौकीर जाफरी, मेराज सिद्दीकी, सलीम अहमद, तौसीफ रजा, शारिक हबीब, तसलीम चौधरी आदि मौजूद रहे।














