रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

नगर निगम दुकानों एव भवन के टैक्स 6 महीनों का मांफ की मांग को लेकर नगर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन…
हल्द्वानी :- में नगर निगम कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा पिछले 4 महीने से कोरोना महामारी के चलते विश्व एवं भारत की अर्थव्यवस्था पर भारी प्रहार किया है जिसको लेकर आज सीनियर कांग्रेसी नेता सुमित ह्रदेश ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर कहा कि जो नगर निगम के अंतर्गत दुकानदार किराया देते हैं इस मंदी के दौर में कारोबार ना होने के कारण नगर निगम दुकानों के किरायेदारों का किराया व्यवसाय करे जो नगर निगम द्वारा वसूल किया जाता है उसको माफ किया जाए एवं साथ ही हल्द्वानी में जनता का हाउस टैक्स भी 6 महीने तक माफ किया जाए क्योंकि भवन स्वामी अपने किरायेदारों से भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किराया नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर भवन स्वामी से नगर निगम के द्वारा हाउस टैक्स एवं किराएदार का टैक्स नगर निगम द्वारा लेना उचित नहीं है इस विषय को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ सुमित हृदेश के द्वारा नगर निगम आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया को एक ज्ञापन सौंपा इस मौके पर सुमित हृदेश ,सतीश नैनवाल, राहुल चिम्मबाल, मोहम्मद गुफरान ,पार्षद रोडू भाई आदि लोग उपलब्ध थे।
