रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

दीपक पांडेय : दुगना किराया बढ़ाकर सरकार ने बता दिया उनका पतन निश्चित है…
उत्तराखंड – कोविड-19 महामारी से समाज का हर छोटा बड़ा वर्ग इस महामारी में अपना सहयोग दे रहा है ऐसे में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार अपना तो कुछ कर नहीं रही ऊपर से उत्तराखंड में बस का किराया दोगुना करने की नीतियां तैयार कर रहे हैं वह भी ऐसे समय में जिस समय जनता पूरी तरह से त्रस्त है और उसे सरकार से सहयोग की उम्मीद है अपने व्यपार और नौकरी से परेशान है,बच्चों की स्कूल की फीस से,सरकार को 6 माह का बिजली और पानी का बिल माफ करने के बजाय बीजेपी सरकार मास्क को ना पहनने वालों पर 5000 का चालान लगा सकती है पर जनता को सरकार की तरफ से मास्क नहीं दे सकती त्रिवेंद्र सरकार क्वारंटीन सेंटरों को सही तो कर सकती है और क्वारंटीन सेंटर ऐसे स्थानों पर बना रखें है जहां पर 4 साल की बच्ची को सांप काट जाता है और जनता से होटल में रहने की 14 दिन की सख्त हिदायत देती है यह बिना सोचे समझे कि जनता की आर्थिक स्थिति क्या है वह भी ऐसे समय में जब जनता चारों तरफ से त्रस्त है अब सरकार ने ऐसे महामारी की परिस्थति में एक और अपनी असफल नीतियों में उपलब्धि प्राप्त की है कि सरकार अब यात्रियों से बस में दुगना किराया लेगी सरकार इस तरह की नीतियां लाकर जनता पर आर्थिक बोझ तो डाल ही रही है पर साथ मे अपना ही पतन करने पर लगी हुई है आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। गलत जनता विरोधी नीतियों का धरना प्रदर्शन करेंगे आम जनमानस सड़क पर उतर आएगी सरकार जल्द से जल्द अपने निर्णय को वापस ले व जनता पर आर्थिक लोड डालना बंद करें वह जनता से हर चीज पर राजस्व वसूल ना बंद करें वरना अगले चुनाव में जनता सोई हुई और हिटलर साही सरकार को सत्ता से बेदखल कर सबक सिखाएगी
