
संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली व नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा ज्ञापन में कहा कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के बीच नगर पंचायत की दुकानों के बंदी के समय का किराया माफ करने की मांग की गई । साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन के चौथे चरण में ऑड-ईवन के तहत खुली दुकानों का किराया आधा करने की मांग की। शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी में नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली से मिले। उन्होंने नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली दुकानों का किराया लॉकडाउन के दौरान बंदी का हवाला देते हुए माफ करने की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा ने कहा लोडाउन का मतलब होता तालाबंदी यानी किसी व्यक्ति या जगह को बंद कर दिया जाता है। विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है। इसमे लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। यह कुछ-कुछ कर्फ्यू जैसे ही होता है। बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है। एक तरह का सुरक्षात्मक उपाय है। कर्फ्यू की तरह ही लॉकडाउन में भी लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं होती है। बहुत जरूरी काम जैसे दवा, खाने-पीने का सामान के लिए ही घर से बाहर जा सकते हैं।इस दौरान ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा, नंदनराम टम्टा, नीरज तिवारी, भगवत बिष्ट, जनक राज उप्पल, रवि यादव, मो. रजा, मो. मेहताब, दीपक राणा, भगवती जोशी, शंकर पाण्डेय आदि पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित थे।

यहाँ भी बढ़े

इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल की कार्यकारिणी का विस्तार
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमान नीरज मिनोचा जी को जिला नैनीताल का मुख्य सलाहकार,श्रीमान अरविंद सिंह चौहान जी को जिला सचिव और श्रीमान सुभाष कश्यप जी को जिला संघटन मंत्री मनोनीत किया।उनके द्वारा संघटन हितों में कार्य करने का आश्वासन दिया गया।उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, प्रदेश संगठन मंत्री नवीन पांडे सन्नू जी, रूपेंद्र नागर जी,लाला जायसवाल जी,मुरली मनोहर मुलानी जी, धर्मेंद्र गुप्ता जी, सोनू पूरी जी,गुड्डू जोशी जी,दिनेश अग्रवाल जी, परमजीत सिंह पम्मा जी, कुसुम दिगारी जी, ऊर्वशी बोरा, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा जी, मनोज जायसवाल जी आदि व्यापारियों द्वारा बधाई दी।


