ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर पूर्व सांसद जयाप्रदा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि रामपुर-टांडा मार्ग पर लालपुर में कोसी नदी पर लालपुर सेतु का निर्माण कार्य होना था। नये पुल का निमार्ण कार्य शुरू करने से पूर्व राजनैतिक दबाव के चलते पुराने पुल को नियम विरुद्ध तरीके से तोड़ दिया गया था, जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशान किया जा सके।
बाद में पुल पर कार्य शुरू हुआ। नवीन पुल जो शासन से स्वीकृत हुआ, उस पर लगभग 36 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण बीच में ही रोक दिया गया। जयाप्रदा ने कहा कि लालपुर पुल के अधूरे निर्माण से क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के लिए रामपुर मुख्यालय पहुंचना बहुत मुश्किल व दूर हो गया है। बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, कृषि यन्त्र आदि वाहनो का आवागमन पूरी तरीके से बन्द है, जिससे टांडा समेत दर्जनों गांवों का विकास भी बाधित हो रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है।