संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी मैथी शाह नाला पुल निर्माण में ठेकेदारों की धंदादिली पुल निर्माण कार्य मे बालू का इस्तेमाल…
नैनीताल :- कालाढूंगी लॉक डाउन में डीएम से अनुमति मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी समेत निर्माण से संबंधित अन्य विभागों में निर्माण कार्य शुरू हो गए है लेकिन हम बात करे कालाढूंगी हलद्वानी बाजपुर मार्ग में मैथी शाह नाले पर पुल का निर्माण शुरू होने के बाद अब पुल निर्माण में जिन नाले का पुल निर्माण किया जा रहा उसी नाले में बरसात में बहकर आये बालू रेत को नाले से उठाकर उस रेते को ही पिलर में ही दफन कर दिया जा रहा। जिसको देखने वाला कोई नही है जी हाँ हम बात कर रहे कालाढूंगी रामनगर मैथी शाह नाले पुल निर्माण की और तो और उसमें मानक के तहत रेत स्टोन क्रेशर लगाया जाता है और ठेकेदार के द्वारा इस पुल निर्माण में रेत न लगाकर बरसाती नाले में बहकर आया बालू रेते का ही इस्तेमाल किया जा राहा है। नाले में जो रेत बहकर आया तो ठेकेदार ने उस रेत जो बालू रेत जो सबसे घटिया बालू रेत को पिलर नींव में लगा दिया जिससे ठेकेदार द्वारा नीव को कमजोर बनाया जा रहा तो इस पुल की आगे की स्थिति क्या होगी। पुल निर्माण में इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। इस बाबत जब लोक निर्माण विभाग के जे ई आनद गिरी से बात की गई तो उन्होंने बताया अधुरे पड़े निर्माण कार्य को बरसात से पहले ही पिलर खड़े करने में विभाग प्रयास कर रहा है। तो आखिर विभाग द्वारा जल्दी बाजी में ही पुल निर्माण में इतनी बड़ी धानंदली की जा रही है और जिन पिलरों में सीमेंट के साथ रेता लगना था उसमें जो नाले में बालू बहकर आई मिट्टी ही दफन कर दिया गया ऊपर से रेत व सीमेंट से ही पाठ दिया गया नीचे मिट्टी को दफब कर दिया गया यह पुल का निर्माण करोडो की लागत से बन रहा है। इस मैथी शाह नाले पुल निर्माण की कोई अधिकारी सुध तक नही ले रहा है न किसी ने यहाँ आने तक कि भी जहमत नही उठाई लगता है सायद इसमे विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत होना दर्शाता है और सम्बंधित ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य मे तेजी लाने के से भी साफ हो जाता है कि आखिर जो निर्माण कार्य मे 2 माह लगंते है उसमें केवल 1 हफ्ते में ही पूरा करना यह भी एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है आसपास के लोगो के द्वारा बताया गया कि घटिया बालू के रेत नींव में लगया जा रहा है। और उस बालू से नीव कमजोर हो जाती है। तो आगे पुल की स्थिति क्या होगी। पुल निर्माण में इस्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है।
