रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

उपनल कर्मचारियो द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की भरी हुँकार
हल्द्वानी :- उपनल कर्मचारियो के द्वारा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोरोना महामारी के चलते संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इंस्टॉलेशन वार्ड बनाए गए हैं जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है उपनल कर्मचारियों का कहना है कि विगत 3 महीनों से कोरोना महामारी काल में पूरी निष्ठा से अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी ,वार्ड बॉय , कोरोना वार्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे इसके विभिन्न उच्च अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों का मनोबल गिराया जा रहा है उपनल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों के द्वारा हमारे ऊपर कार्य में लापरवाही बरतने के संदर्भ में एक पत्र सौंपा गया है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है सभी कर्मचारी लगभग 20 वर्षों से केवल ₹ 8000 प्रतिमाह मानदेय पर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद मैनेजमेंट के द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है कर्मचारियों का कहना है कि यदि हमारी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे उपनल कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना मरीजों की देखभाल जैसे इंजेक्शन लगाना यदि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसके बाद दाह संस्कार हेतु उपनल कर्मचारियों को लगाया जाता है उपनल कर्मचारियों द्वारा आज अपनी बात को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ओपीडी गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए मैनेजमेंट के खिलाफ नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया उपनल कर्मचारियों का कहना है कि हमारी सुरक्षा की दृष्टि से हमको पी पी ई किट, गलब्स , एन 95 फेस मास्क एवं सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हमारा भी परिवार है यदि कल हम संक्रमित हो जाते हैं हमारे परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा वहीं कर्मचारियों का कहना है कि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने बताया यदि किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कार्यरत जो सरकार से तनख्वाह एवम सभी सुविधाये ले रहे हैं हॉस्पिटल के स्टाफ को न भेज कर हमको दाह संस्कार के लिए भेज दिया जाता है उसके बाद हम को कोरनटाइन में न भेज घर भेज दिया जाता है जब हमारे द्वारा इसकी शिकायत मैनेजमेंट की उसके बाद मैनेजमेंट के द्वारा हमारे खिलाफ कार्यवाही पत्र जारी किया गया वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भैसोड़ा का कहना है कि कर्मचारियों की कुछ शिकायत है हमारा मेडिकल कॉलेज एक परिवार है परिवार में कुछ समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जिसको जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा लेकिन कर्मचारियों ने प्राचार्य की बात न मानते हुए अपना विरोध जारी रखा उपनल कर्मचारियों का कहना है कि हमारी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाए और साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए उच्च क्वालिटी की पी पी किट जल्द से जल्द प्रबंध किया जाए अन्यथा हमारे द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कही और उन्होंने कहा उनके द्वारा बताया गया कि इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन की होगी
