
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी हलद्वानी। कोरोना वायरस से लोग डरे हुए हैं। शासन-प्रशासन आम जनता को इसके बचाव के उपाय सुझा रहा है, इस मौके पर मंगलवार को लाइन नंबर 17 में कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय पर क्षेत्र की जनता को सर्जिकल मास्क बटवाने के लिए शहर के तमाम वार्ड पार्षदो ने हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के द्वारा लोगो को मास्क वितरण किए गए हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने मिडिया के माध्यम से कहा कि इस समय कोरोना वायरस समूचे विश्व के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बचाव का सबसे बढ़िया तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। हमें लॉकडाउन का कड़ाई से पालने करते हुए हैंडवास और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के अलावा नियमित रूप से मास्क का उपयोग करना होगा तभी हम कोरोना महामारी को हरा पायेंगे।वहीं उन्होंने वार्ड पार्षद से भी अपील की है आप अपने वार्ड में घर-घर जाकर कोरोना से सुरक्षा के लिए वार्डवासियों को मास्क व हैंडवाश केमिकल व साबुन का वितरण कराए और लोगो को इसके प्रति जागरूक करे
हाजी मतीन सिद्दीकी ने कहा प्रशासन के सुरक्षा उपायों को मानने घरों से बाहर नहीं निकलने, और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाए उन्होंने कहा कि लगातार हाथों की धुलाई-सफाई करने, घर तथा आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने पार्षदो से भी कहा कि हम सबकी जागरूकता और एकता से इसका रोकथाम संभव है।

