रिपोर्टर – संजय गुप्ता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह जन गोष्ठी आयोजित
हल्द्धानी :- में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन में जनपद स्तर पर दिनाँक-22 जून से 28 जून 2020 के मध्य चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 जून 2020 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं श्री शांतनु पराशर श्रीमान क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में मुखानी पुलिस द्वारा थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का उचित पालन करते हुए एक जन गोष्ठी आयोजित कर स्थानीय नागरिकों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने एवं समाज में व्याप्त नशा (ड्रग्स,अफीम,चरस, गांजा,डोडा,) इत्यादि मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ हीनशीले पदार्थ से रहो दूरजीवन का सुख पाओ भरपूरका स्लोगन दिया गया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध जन जागरूकता संबंधित पंपलेट चस्पा कराए गए।
