रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

हेमंत गोनिया समाजसेवी ने अपने बेटे के साथ रोज की तरह आज सुबह 7:00 से 10:00 तक तमाम गाडियो को किया सैनिटाइज।
सेनीटाइज अभियान नैनीताल रोड शेरे पंजाब बार संतुष्टि होटल मीडिया सेंटर वैष्णो देवी मंदिर डॉ विनोद भट्ट अस्पताल पतंजलि स्टोर सभी दुकाने चर्च कंपाउंड बैंक जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर अस्पताल बैंक ऑफ बड़ौदा जल संस्थान कार्यालय विद्युत विभाग कार्यालय स्कूटर मोटरसाइकिल कार को सेनीटाइज किया सभी लोगों ने हेमंत गोनिया के कार्यों की प्रशंसा भी की हर रोज इसी तरह सुबह से शाम तक नैनीताल जिले के भुजियाघाट पर होता है पहाड़ को जाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाता है अब तक सैकड़ों छोटे-बड़े गाड़ियों को हम सैनिटाइज कर चुके हैं यह सेनीटाइज अभियान अपने संसाधनों से चलाया जा रहा है कोरोना वायरस ना फैले इस वजह से यह अभियान चलाया जा रहा है आगे भी हर रोज लगातार जारी रहेगा
