
संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी । अंतरराष्ट्रीय नशा जागरूकता दिवस के तहत नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की शुरुआत में गुरुवार को थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत द्वारा कालाढूंगी मुख्य बस्टेण्ड से की गई है। अभियान के तहत तक चल रहे। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के अवसर पर पुलिस द्वारा नगर के मुख्य चौराहे व नैनीताल तिराहे पर टैक्सी,ट्रक,पिकअप आदि ड्राइवरों को नशे के संबंध में जागरुक किया गया पुलिस द्वारा बताया गया कि कोई भी चालक गाड़ी चलाते समय किसी प्रकार का नशा न करें। इसके अलावा नगर के सभी जगहों पर पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से बाजार में नशे के संबंध में लोगों को भी जागरूक किया गया है। थाना अध्यक्ष महंत ने कालाढूंगी मुख्य चोरहे व मुख्य बाजार के अलावा
नैनीताल तिराहे पर पर पहुंचकर लोगों को समाज से इस बुराई को खत्म करने में सहयोग मांगा हैं व कहा की आओ हम सब इस बुराई को खत्म करके समाज को नशा मुक्त बनाए। थाना अध्यक्ष महंत ने बताया कि 26 जून को पूरे देश में नशा मुक्त दिवस मनाया जाता है ।


और यह दिवस हर वर्ष 26 जून को मनाया जाता हैं। पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करता हैं। इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। महंत कालाढूंगी के तमाम पिकप चालक व ड्राइवर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि नशा समाज व इंसान को खोखला कर देता हैं। आज युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही हैं। इसलिए इस बुराई से हमें स्वयं तो बचना है समाज को भी बचाना हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर दूसरे राज्य से नशीला पदार्थ सप्लाई किया जाता है और युवा पीढ़ी को मुनाफा कमाने का लालच देकर इस कारोबार में शामिल कर लेते हैं। यह नशा समाज को धीरे-धीरे खोखला बना रहा हैं। इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दे ताकि इनको पकड़कर जेल भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है। इसलिए पूरे ब्लॉक के अंतर्गत व नगर में यह अभियान चलाया जा रहा है।

