


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आव्हान पत्र घर-घर जाकर पहुंचाया
आज दिनांक 09 जुलाई 2020 को समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी में समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के निर्देशानुसार भाजपा की कुरीतियों व छह साल केंद्र में भाजपा का कार्य व 4 साल का उत्तर प्रदेश में भाजपा के कार्यकाल का विश्लेषण कर देश की बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ती हुई कुरीतियों के बारे में “समाजवादी पार्टी का आवाहन पत्र” को मोहल्ला शेखूपुर वार्ड 24 में सलमानी समाज के विधानसभा अध्यक्ष सलीम सलमानी (पार्लर)ने

अपनी युवा टीम आसिफ फास्ट, आसिफ पेंटर, अतहर भाई, मुस्तफा भाई, तौसीफ सलमानी, तौसीफ सैफी, रफीक मंसूरी, सुहेल सद्दीकी, शाहरुख सलमानी, साबिर अंसारी, नासिर सिद्दीकी आदि के साथ जनता के घर-घर पत्रिका को पहुंचाया। और बहेड़ी के मोहल्ला लाइनपार नई बस्ती वार्ड नंबर 21 में समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने भी घर घर जाकर समाजवादी आव्हान पत्र को पहुंचाया साथ रहे
तस्लीम अंसारी ठेकेदार । लाईक उस्मानी
