संपादक मुस्तेजेर फारूकी


नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार की देर सांय में श्री दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बैलपड़ाव श्री दिनेश चंद्र जोशी थाना कालाढूंगी द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग के दौरान बचीनगर गुरुद्वारे के पास एक अभियुक्त परमजीत (उर्फ पम्मी) पुत्र-मांणा सिंह निवासी ग्राम बरहैनी कुकरेटा बाजपुर एवं बलवीर उर्फ वीरा पुत्र- योगेंद्र सिंह निवासी बरहैनी कुकरेटा बाजपुर को 123 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एफ.आई .आर। न0–120/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम एवं लॉकडाउन उल्लंघन की धारा-188 भा0द0वि0 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
