
रामपुर गांधी समाधि के पास स्थित सनवे प्ले स्कूल में छोटे बच्चों मे देशभक्ति जागरूक करने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।


जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वही एक प्री नर्सरी की 4 वर्षीय बच्ची हमदा खान भारत माता के रूप में सजी और एक अनोखी पोशाक पहनी नजर आई जिसमें तिरंगे झंडे को अपने नन्हें हाथों में लेकर लहराती हुई राष्ट्रीय तिरंगे झंडे को सम्मान देती हुई दिखाई दी। और साथ ही जिसमें सभी धर्मों को एक साथ संजोए हुए हिंदू, मुस्लिम, सिख ,इसाई सभी धार्मिक चिन्ह अंकित थे जिसमें हिंदू ,मुस्लिम, सिख ईसाई एकता का संदेश देती नजर आई । जिसमें उसने एक कविता सुनायी।


“हम नन्हे मुन्ने बच्चे हैं दांत हमारे कच्चे हैं”
हम भी भारत देश के लिए सरहद पर जाएंगे, सीने पर गोली खाएंगे,
मर जाएंगे, मिट जाएंगे ,देश की शान बढ़ाएंगे।
जिसमें अध्यापिकाओं ने सभी बच्चों में देश भक्ति की भावनाएं जागरूक की अच्छी-अच्छी कविताएं याद कराएं हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई भाई आपसी भाईचारा के प्रति जागरूक किया। सारे जहां से अच्छा हिंदू सीता हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा जिसे सभी छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही प्यार और खुशी के साथ पहले सुना और फिर बाद में गा कर सुनाया।
क्राइम रिपोर्टर जावेद हुसैन ज़ैदी की रिपोर्ट रामपुर यूपी…
