


संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। वन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को बहुमूल्य सागौन की लकड़ियों के अवैध कटान का भंडाफोड़ किया है। मामले में टीम के हाथ तस्कर तो नहीं लगे, अलबत्ता काटे गए सागौन के दो पेड़ों के पांच लट्ठे एवं तस्करों की 5 मोटरसाइकिलें पकड़ने में सफलता पा ली। लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहे। तस्करों की मोटर साइकिलों को सीज कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है। इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि वन तस्कर अपनी मोटरसाइकिलें छोड़ने के बावजूद भी वन कर्मियों के हाथों नहीं पाए। और यह भी कि वे मोटरसाइकिलों पर इतने विशाल सागौन के पेड़ों को लेने आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी रूप नरायण गौतम ने बताया कि उनके नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को बरहैनी प्लाट संख्या 52 से वन तस्करों द्वारा काटे गए दो सागौन के पेड़ों के पांच हिस्से बरामद किये। फरार वन तस्करों की पहचान राजू सिंह पुत्र बूढ़ा सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र पामी सिंह निवासी ग्राम थाना नगला, बिंदा सिंह पुत्र काला सिंह, सुनील सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, बीड़ू़ सिंह पुत्र करनैल सिंह, राजू सिंह पुत्र अज्ञात आदि के रूप में हुई है। कार्रवाई में वन दरोगा लक्ष्मी दत्त जोशी, मोहन चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद, हरीश सिंह, लक्ष्मण सिंह जीना, दीपक नेगी, महेंद्र सिंह, नीरज रौतेला व विजेंदर बाबू आदी शामिल रहे।
