


रिपोर्टर ज़फर अंसारी

लालकुआं हल्दुचौर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दुचौर की की आपात बैठक में निर्णय लिया गया व सभी व्यापारियों से कहा गया कि व्यापारी किसी भी भ्रम की स्थिति में ना आए बाजार पूर्ण रूप से खुला रहेगा जब तक शासन प्रशासन का कोई आदेश नहीं आता तब तक कोई बाजार बंद नहीं होगा सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं सैनिटाइजर करते रहें व स्वयं जागरूक रहें। बाजार बंद करना कोरना खत्म करने का कोई उपाय नहीं है । बाजार में भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना की जाए आप सभी अपना व्यापार सुचारू रूप से नियमित और दिन की तरह चालू रखें बैठक में अध्यक्ष भास्कर सुयाल उपाध्यक्ष शुभम भट्ट कोषाध्यक्ष गणेश भट्ट महामंत्री पंकज जोशी
