


कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ देहरादून, हल्द्वानी

कैमरामैन लवी विराट के साथ रिपोर्टर राजेश रस्तोगी
हल्द्वानी :- में शुक्रवार को मेन बाजार तिकोनिया चौराहे पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला हम आपको बता दें के गौ माता जिन्की लोग पूजा करते हैं तो एक तरफ उनकी वजह से बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था देखने को मिली हम आपको बता दें के गौ माताओं ने रोड घेर रखा है हल्द्वानी का तिकोनिया चौराहा जिसमें आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर यह गौ मातायें इस तिकोनिया चौराहे पर ऐसे ही लगातार घूमते या बैठे हुए मिली तो यहां भी एक हादसा होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है एक तरफ गौ माताओं की सेवा करते हैं
दूसरी तरफ उनको दर बदर भटकने के लिए लोग छोड़ देते हैं क्या इनका कोई मालिक नहीं है क्या यह गौ मातायें फालतू है या आवारा छुट्टा सांड या गौमातायें है जो रोड पर आज घूमते हुए नजर आ रही हैं क्या इससे इस बैंहक्कर महामारी के चलते अगर यही हालात रहे तो किसी दिन भी कोई भी हादसा हो सकता है देखते हैं इसमें नगर निगम और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं आज के लिए बस इतना हीआप देखते रहिए.
