जनता के द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर चोरी के मोबाइलों को किया गया है रिकवर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प सैल को प्रभावी किया गया है।
उक्त सेल द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथानिरीक्षक श्री अबुल कलाम, प्रभारी एसओजी/ मोबाइल एप्प नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्प, पुलिस टीमकानि0 अशोक सिंह रावत व कानि0 चन्दन सिंह के द्वाराप्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के विभिन्न जनपदों से कुल 123 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 16,46100/ रूपये को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये ।
अभी तक टोटल जनपद नैनीताल मोबाइल एप टीम द्वारा मोबाइल एप्प द्वारा पूर्व में कुल1093 मोबाइल रिकवर किये गये थे। तथा कुल मिलाकर अब तक उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प टीम नैनीताल द्वारा 1216 मोबाइल को रिकवर किया गया है। जिनके टोटल मार्केट वैल्यू आज तक की कुल योग 123 16,46100/- है।