आम आदमी पार्टी को मिला तिवारी नगर-1 की महिलओं का साथ
दीपक पांडेय से जुड़कर महिलाओं ने लिया वादा
रिपोर्टर ज़फर अंसारी लालकुआं

आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के साथ जोड़कर बढ़ाया कुनबा
लालकुआं आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लाल कुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे व समाजसेवी सुरेश जोशी बूथ अध्यक्ष कपिल सिंह दानू मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी ,तिवारी नगर बूथ अध्यक्ष वीरेंदर सिंह दानू की अध्यक्षता में लालकुआं की विधानसभा में जगह-जगह घूम कर आप पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जागरूक करते – करते उनकी मुलाकात बिन्दुखत्ता तिवारी नगर 2 में खष्टी देवी से हुई। कार्यक्रम की सुरुआत कपिल दानू ने की और आम आदमी पार्टी की नीतियों को दर्जनों महिलाओं के सामने रखा और उन्हें दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड मे पार्टी को सत्ता में लाने की बात रखी महिलाओं ने दीपक पांडे की बात पर विश्वास कर दीपक पांडे से वादा किया कि हम आपके साथ हैं बिन्दुखत्ता तिवारी नगर की सभी महिलाएं अपने बच्चो और अपने भविष्य के लिये आम आदमी पार्टी के साथ हैं और 2022 में लाल कुआं विधानसभा जीत कर दिखाएंगे खष्टी देवी और वहाँ उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने कहा जब से उत्तराखंड बना है हमने बहुत देख लिया 20 साल से बारी-बारी बीजेपी और कांग्रेस को इस बार इन को जड़ से उखाड़ देंगे। बिन्दुखत्ता की महिलाओं ने दीपक पांडेय से कहा अबकी बार हम बनेंगे आप की सरकार समाजसेवी सुरेश जोशी ने कहा आप पार्टी 71 घोषणा पत्र जारी करेगी जिसमें 70 विधानसभाओं के अलग अलग घोषणापत्र होंगे और पूरे राज्य का एक घोषणापत्र होगा ,सत्ता पर आने पर एक सुंदर भविष्य की कल्पना कर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी,शहिद आर्मी भइयो को सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी ,अधिक वृद्ध पेंसन जैसी मूलभूत आवश्यकता पर पार्टी की नीतियों का दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को सजाने का प्रयास जारी रहेगा आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम में महिलायें थी रेखा देवी,अनिता,कमलादेवी,सुनीता,रुक्मडी देवी
आनंदी देवी,चम्पा देवी,बबिता,मंजू रावत,आदि लोग शामिल थे
