परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप थाना में दी तहरीर
बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली के थाना देवरिया क्षेत्र ग्राम शाहपुर डांडी के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों ने ऊपर रात के समय घर में घुसकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है और देवरानी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है
दरअसल देवरनिया थाना क्षेत्र ग्राम के एक पक्ष ने यह आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के कुछ लोग रात के समय दीवार के सहारे घर में घुसे और हथियारों के बल पर जबरन उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए एवं जाते जाते पुलिस से शिकायात न करते की भी धमकी दी परन्तु आज बचते – बचाते प्रथम पक्ष के
द्वारा पुलिस को तहरीर देकर द्वितीय पक्ष के लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई है
देखान यह है की देवरनिया पुलिस क्या पीड़ित को न्यार दिला पीती है या नही पीड़ित यह सोच कर बहुत परेशान व हैरान है की पुलिस को तहरीर देने के 7 दिन बीत जीन के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।
