
संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी नगर में वार्ड 3 व 4 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। लोगों को कहना है कि यहां करीब 800 लोग रहते हैं, जो कंटेनमेंट जोन बनने के बाद से ही परेशान हैं। कोई जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार को सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी ने भूपेश चंद्र प्रभारी रजिस्टार कानूनगो के माध्यम से एसडीएम गौरव चटवाल के नाम ज्ञापन सौंप कर नगर वार्ड 4 व 3 की दोनों गलियों को कन्टेनमेन्ट कफ्र्यू से मुक्त करने के लिए अपील की।
सभसाद पति फारूकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एसडीएम साहब के नाम एक ज्ञापन सौंपकर
वार्ड 3 व 4 को कंटेनमेंट जोन को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हटाने की अपील की गई है फारूकी ने ज्ञापन में कहा कि शुक्रवार को 11 दिन पूरे होने पर कंटेनमेंट जोन को लिस्ट से बाहर करने की मांग की है वार्ड चार के सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी ने कहा कि नगर में पिछले दो सप्ताह एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। अत: इस क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र से मुक्तकर आवश्यक दिनचर्या वस्तुओं की दुकानें व व्यापार की खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की अपील की। वार्ड 4 व 3 की दो गली को सील कर दिया गया है कन्टेंमेन्ट जोन के कारण वार्ड के लोग काम कांच करने से वंचित हो रहे हैं रोजी-रोटी के लाले पड़ने के कारण लोगो ने कंटेंमेन्ट जोन हटाने की गुहार प्रशाशनिक अधिकारी एसडीएम गौरव चटवाल से लगाई है
वार्ड सभसाद पति फारूकी का कहना है कि वार्ड 4 व 3 में कोरोना पॉजिटिव का अंतिम मामला 3 अगस्त को सामने आया था। जो व्यक्ति वार्ड 3 में कोरोना पॉजिटिव था, वह भी अब ठीक हो चुका है। उसके परिवार के जो लोग होम क्वारंटीन थे, उनका भी क्वारंटीन पीरियड खत्म हो चुका है। इस मामले के लगभग 16 दिन हो चुके हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन को खत्म नहीं किया जा रहा है। बही वार्ड 4 में लगभग 9 दिन पूर्व एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद उसके परिवार व उसके संपर्क में आये 7 लोगों को फेसलेटी कोरंटीन रामनगर भेजा गया था उनमे से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट निकेटिव आई है जबकि उनमे से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, गाइड लाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन खोलने के 7 दिन है, सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी ने ज्ञापन देकर शासन प्रशासन से अपील की है दोनो वार्डो को कंटेनमेंट जोन को

