ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश.

ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बदमाश घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ मैं कुख्यात.
बरेली के थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार को मुखबिर ने सूचना दी की मधुकरपुर कंचनपुर की रास्ता पर एक बाइक से 2 लोग कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं इसी बीच शेरगढ़ पुलिस ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर दी शेरगढ़ बहेड़ी रोड से कंचनपुर को जाने वाली रास्ता नहर की पुलिया पर एक बाइक से 2 लोग जाते हुए दिखे पुलिस ने हाथ दिया तो पीछे बैठने वाले ने पुलिस पर फायर किया जो गोली कांस्टेबल केशव अत्रि के बाजू से सटीक होकर निकल गई तथा बाइक चालक फायर करते हुए भागने में सफल रहा पुलिस ने अपनी रक्षा के लिए फायर किए
अपराधी को गिरफ्तार करने की टीम में शामिल थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार दरोगा बबलू सिंह दरोगा विकास कुमार हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार कांस्टेबल केशव अत्रे कांस्टेबल विशेष खोखर कांस्टेबल सोहेल अहमद कांस्टेबल शुभम राणा कांस्टेबल आशीष कुमार कॉन्स्टेबल टेकचंद कांस्टेबल विजय कुमार कॉन्स्टेबल रोहित कुमार आदि शामिल थे
