फुटकर व्यापारी जनकल्याण समिति हल्द्वानी ने कार्यालय में 15 अगस्त पर किया झंडारोहण कार्यक्रम
रिपोर्टर यूसुफ़ वारसी हल्द्वानी
आज़ दिनांक 15 अगस्त को फुटकर व्यापारी जनकल्याण समिति हल्द्वानी ने स्थित कार्यालय मंगल पड़ाव सब्जी मंडी पर स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया
तथा राष्ट्रीय गान के साथ मिठाई वितरण कर स्वतंत्र दिवस की एक दूसरे को बधाई दी व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन क्या गया और वीर शहीदों को याद किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित समिति महासचिव सुलेमान खान, उपसचिव हसीन अंसारी राम रूप मोहम्मद याकूब देव कुमार इरफान अंसारी राजकुमार इमरान खान धर्मेंद्र मोहम्मद आरिफ प्रेम नारायण गुप्ता मरगूब अहमद रिजवान अंसारी किशन महादेव
