हल्दूचौड़।ग्राम प्रधान संग़ठन विकास खण्ड हल्द्वानी के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवश के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत जग्गीबंगर के पंचायत भवन में सोश्यल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए विकास खंड के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों स्थानीय विधायक नवीन दुम्का पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान संग़ठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स व उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मैरिटलिस्ट में 14 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली मेघावी छात्रा नेहा बिष्ट आदि को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समोराह में मौजूद अतिथियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्यकर्मियों आशा कार्यकर्तियों आगनबाड़ी कार्यकर्तियों पुलिसकर्मियों व मीडिया से जुड़े लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के जीवन को बचाने के लिए जो कार्य किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। ग्रामप्रधान संग़ठन ने भी कोरोना वारियर्स का आभार जताया। यहां मोटाहल्दू स्वास्थ केंद्र में तैनात डॉ पी सी पांडे हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगवीर सिंह उप निरीक्षक कमित जोशी लालकुआं तहसील के पटवारी मोहित बोरा वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती पत्रकार प्रमोद बमेटा समेत लाकडाउन से लेकर अब तक लगातार जनता को इस महामारी के प्रति जागरूक कर रही तमाम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों समेत इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे तमाम कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया।

