स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन्देमातरम ग्रुप के द्वारा हल्द्वानी शहर मे फॉगिंग कर मनाया आजादी का जश्न।
हल्द्वानी शहर में कल 15 अगस्त के अवसर पर वंदे मातरम संस्था के द्वारा फागिंग अभियान कर दिवस मनाया गया संस्था के शैलेन्द्र सिंह दानू ने बताया की एक तरफ जहां कोरोना नाम की महामारी ने हाहाकार मचाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इस समय डेंगू का खतरा भी बढ़ा हुआ है ।जिसके मद्देनजर पिछले साल डेंगू की महामारी को देखते हुए कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी किंतु इस बार एक तो पहले से ही कोरोना नाम की महामारी के कारण अस्पतालों में डॉक्टरों को काफी दिक्कत हो रही है

और वही अगर डेंगू ने भी विकराल रूप ले लिया तो अस्पतालों में और भी ज्यादा दिक्कतें बढ़ जाएंगी जिसके बाद अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए अस्पतालों में दिक्कते होंगी। जिसको देखते हुवे वन्देमातरम ग्रुप के द्वारा हल्दवानी शहर मे फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मदद 15 अगस्त को शहर मे देशभक्ति गीतों के साथ संस्था के सदस्यों के द्वारा शहर भर मैं फॉगिंग अभियान चलाया गया। वन्देमातरम ग्रुप डेंगू से बचाव को लेकर हर क्षेत्र मे फॉगिंग कर रहा है। अपने स्तर से कोई भी समाजसेवा का कार्य राष्ट्र के लिए योगदान है। आज हम 15 अगस्त पर फॉगिंग अभियान के माध्यम से अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे है।
वन्दे मातरम् ग्रुप स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया
शैलेन्द्र सिंह दानू, अभिनव वार्ष्णेय, चंद्रशेखर परगाई,शरत पाल आर्य,आशीष मेकग्रेकर, भावना आर्य, अक्षत पाठक, हिमांशु पांडे, प्रमोद बिष्ट, योगेन्द्र रौतेला, हर्ष जोशी, भुपेंद्र कोरंगा, विजय कुमार, अंकित ट्मटा, चिरंजीव मौजूद रहे !
