रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

कांग्रेसी नेता सुमित हृद्देश के आवास गांधी नगर (हल्द्वानी) पहुँच शोक संवेदना प्रकट की ज्ञात हुआ कि गाँधी नगर निवासी आकाशदीप की विगत कुछ दिन पूर्व कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थी। एवम आकाशदीप परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था, जिसके अचानक चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चली है।
आज कांग्रेस नेता श्री सुमित हृदयेश जी ने गांधी नगर के पार्षद रोहित प्रकाश संग मृतक आकाशदीप के गांधी नगर स्थित घर पहुँच परिवारजनों को ढांढस बंधाया व व्यक्तिगत रूप से राशन सामग्री और आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता दिलवाने का भरोसा दिया।
