रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भाकपा(माले) राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने बिन्दुखत्ता में दलित उत्पीड़न की घटना के मामले में आरोपी महिला की 5 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने पर रोष व्यक्त किया और स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
बिन्दुखत्ता में दलित उत्पीड़न की घटना पर बयान देते हुए भाकपा(माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि बिन्दुखत्ता में सवर्ण महिला द्वारा खुलेतौर पर दलित समुदाय के व्यक्ति को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने पड़ोस में घर ना बनाने देने की धमकी देने की घटना दलित उत्पीड़न की शर्मनाक घटना है और 5 दिन बाद भी आरोपी महिला की गिरफ्तारी न होना भाजपा सरकार, लालकुआं विधायक और शासन-प्रशासन के दलित विरोधी रूख को सामने ला देता है।पूरे राज्य में इस घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन सभी को हिला देने वाली इस दलित उत्पीड़न की घटना पर क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी शर्मनाक है।
राजा बहुगुणा ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित वर्ग के प्रति भेदभाव की सवर्ण मानसिकता खुलकर सामने आने लगी है। भाजपा-आरएसएस जिस तरह से मनुस्मृति के आधार पर संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि अब दबंग सामंती मानसिकता के लोग उग्र व खुले रूप में अपनी सवर्णवादी मानसिकता को प्रकट कर रहे हैं। ऐसे ही कई मामले पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में आने बढ़ गए हैं।
उन्होंने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की मांग की।
