हर खबर पर है हमारी पहली: कोरोना वायरस पहुंच गया है दिल्ली आप सभी से अनुरोध है इस कोरोना वायरस के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दें कोरोना वायरस चीन समेत पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. दूसरी तरफ वायरस ने दिल्ली में दस्तक दे दी है जिसके चलते 5 लोगों को कराना वायरस के लक्षण पाए गए जिसमें एक महिला एवं चार पुरुष है जिनकी जांच कर उनको इस राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती करा गया है खतरनाक वायरस ने अब दिल्ली में भी दस्तक दी है. राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. इनमें 4 पुरुष और एक महिला है, जिन्हें संदिग्ध कोरोनो वायरस के चलते आइसोलेशन वार्ड में विशेष तौर पर रखा गया है
यह पांचों लोग हाल ही में चीन से वापस लौटे हैं जा रहा है जिस तरीके से चीन में परेरा वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है उसी के चलते इन लोगों को भी उस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया मजा भी दिल्ली पहुंचे इनको जांच के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर पांचों लोगों को कोरोनावायरस पाया गया चीन का तत्काल इलाज चल रहा है
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीते बुधवार को 38 मौत दर्ज किए गए और 1737 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें से 131 मरीजों की अवस्था गंभीर थी और अन्य 21 लोगों का उपचार किया गया.
दूसरी ओर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 28 जनवरी तक 4846 लोगों की जांच की गई है. इनमें 28 यात्री महाराष्ट्र से हैं जिनमें 12 को जुकाम और बुखार के लक्षण मिले. इन लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया. इनमें 8 मरीजों की जांच निगेटिव पाई गई है जबकि 4 के टेस्ट का रिजल्ट अभी आया नहीं है. 12 मरीजों में तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया, चीन में नए कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 170 तक पहुंच गई. वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी. नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात के 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
एफे न्यूज की रिपोर्ट ने बताया कि बीते बुधवार को 38 मौत दर्ज किए गए और 1737 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें से 131 मरीजों की अवस्था गंभीर थी और अन्य 21 लोगों का उपचार किया गया. अब तक 12,167 संदिग्ध मामलों की जानकारी मिली, जिनके लक्षण कोरोनावायरस से मिलते जुलते थे, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या नहीं और करीब 82000 लोग जो मरीजों के संपर्क में हैं उन्हें भी निगरानी में रखा गया है. हमें भी अपने आप का पूर्ण रूप से ख्याल रखना होगा जिस कारण से हम इस वायरस से बस सके विशेष तौर पर जैसा कि डॉक्टरों ने बताया है उस पर अमल में लाकर हम उस बीमारी से आसानी से बच सकते हैं जिस तरीके से डॉक्टर हमको जानकारी दे रहे हैं डॉक्टरों का कहना है कि जब कभी भी आप बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले अगर खांसी या जुखाम बुखार हो आप तुरंत डॉक्टर से जांच कराए
कॅरोना वायरस से आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुश्री प्रीति सुदन के साथ मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई।
बता दें कि मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे जनपद चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं ऊधम सिंह नगर में प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों पर निगरानी हेतु सीमा क्षेत्र में मेडिकल टीमें लगाई गयी है तथा संभावित मरीज की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि चम्पावत में बनबसा, टनकपुर, पिथौरागढ़ के धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, नैनीसैणी एयरपोर्ट, ऊधम सिंह नगर में खटीमा, पंतनगर एयरपोर्ट, देहरादून एयरपोर्ट में एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। मुख्य सचिव ने स्क्रीनिंग सेंटर के आस-पास अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आईसोलेशन बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिये। वर्तमान में एच1 एन1 इन्फ्लूएंजा, कॉरोना, वायरस रोगियों के उपचार हेतु अल्मोड़ा में 14, चमोली में 18, चम्पावत में 16, देहरादून में 25, नैनीताल में 32, पौड़ी में 24, रूद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 14 हरिद्वार में 12, पिथौरागढ़ में 4 आईसोलेशन बेड्स की व्यवस्था उपलब्ध है।
~क्या हैं इसके लक्षण कोरोना वायरस के लक्षण~ स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
कहां से फैलना शुरू हुआ वायरस
यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ। इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान में भी मिल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भी एक परिवार के इस वायरस की चपेट में आने की जानकारी सामने आई है।
कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं पालतू जानवर
पालतू जानवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 2011 के अध्ययन के अनुसार, बिल्लियों में संक्रामक पेरिटोनिटिस हो सकता है। एक पैंट्रोपिक कैनाइन कोरोना वायरस बिल्लियों और कुत्तों को संक्रमित कर सकता है।
बरतें जरूरी सावधानियां
अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें। मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
चमगादड़ से आया है कोरोना वायरस , 1 साल पहले ही किया गया था अलर्ट
एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) सबसे पहले चमगादड़ (bat) में पाया गया. इसके पहले कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस सांप (Snake) के जरिए ह्यूमन बॉडी में आया और संक्रमण से फैलने की वजह से इसने महामारी का रूप ले लिया.. है.
[1/31, 10:15 AM] हर खबर पर है हमारी पहली: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर रोज नई खबरें आ रही है. इस वायरस से फैली बीमारी को लेकर अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ (bat) की वजह से फैली है. इसके पहले कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस सांप के जरिए ह्यूमन बॉडी में आया और संक्रमण से फैलने की वजह से इसने महामारी का रूप ले लिया है. कोराना वायरस का संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में तेजी से फैलता गया.
सीएनएन के मुताबिक पर्यावरण और स्वास्थ्य पर काम करने वाली एक गैरसरकारी संस्था से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया है कि अगर आप कोरोना वायरस के जेनेटिक सिक्वेंस को गौर से देखेंगे तो ये चमगादड़ के करीब दिखता है.
बुधवार को चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन की स्टडी में भी बताया गया है कि अब तक के जो डाटा मिले हैं, उसके मुताबिक कोरोना का वायरस पहले चमगादड़ में देखा गया है.
चीन के वैज्ञानिकों ने एक साल पहले दी थी ‘महामारी’ फैलने की चेतावनी समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया, चीन में नए कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 170 तक पहुंच गई. वायरस के 7711 मामलों की पुष्टि के साथ विदेशी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए उड़ानें जारी रहेंगी. नेशनल हेल्थ कमिशन की प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात के 12 बजे तक अपडेट के अनुसार गंभीर अवस्था वाले मरीजों की संख्या 1370 रही, जबकि 124 लोगों की अवस्था में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.