
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के दौरान मोहर्रम व गणेश महोत्सव सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को एसडीएम गौरव चटवाल ने मोहर्रम व गणेश महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। तहसील में आयोजित बैठक में एसडीएम चटवाल ने मोहर्रम व गणेश महोत्सव को सादगी से मनाने की अपील की। जिसके बाद दोनों कमेटी
पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन का जैसा आदेश होगा उसपर अमल किया जाएगा। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मोहर्रम व गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। सीएस कांडपाल व ललित कांडपाल ने जनता से अनुरोध किया है कि इस बार सभी लोग अपने अपने घरों में पूजा अर्चना करें। वहीं मोहर्रम कमेटी ने भी सभी लोगों से मोहर्रम के दिनों में घरों ही फातिहा करने की अपील की। बैठक में सीओ पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, गणेश महोत्सव कमेटी के चंद्र शेखर कांडपाल, ललित मोहन कांडपाल, मोहर्रम कमेटी के अब्दुल सलाम, रईस अहमद, वकील अहमद मोबीन, मो, अकरम आदि उपस्थित थे।।

