रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के हिमालय फार्म में नवयुवक संघ के द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी की प्रतिमा समता योग आश्रम मंदिर से ढोल बाजों के साथ कार्यक्रम स्थल तक बहुत ही हर्षोल्लास के साथ लाई गई जिसके पश्चात श्री गणेश जी की प्रतिमा कार्यक्रम स्थल पर विराजमान की गई तत्पश्चात पंडित श्री कृष्ण ठाकुर के द्वारा श्री गणेश जी की विधि विधान के साथ पूजन करते हुए
श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर सभी भक्तों में अति उत्साह दिखाई दिया वही शोभा यात्रा के दौरान महिलाएं एवं बच्चे ढोल बाजों के साथ नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे वही नवयुवक संघ के अध्यक्ष सोनू पुरी जी के द्वारा बताया गया वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाएगा जिसमें प्रातः काल एवं साय कालीन आरती सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही की जाएगी वहीं दूसरी ओर यह भी बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर अत्याधिक भक्तों की भीड़ नहीं होगी भक्त केवल रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी के दर्शन कर अपने मनोकामना पूर्ण करेंगे एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के वक्त भी सरकार की गाइड लाइनो का पूर्णता पालन करते हुए गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन करने हेतु केवल चार ही व्यक्ति श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन करने जाएंगे इस मौके पर नवयुवक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे
सोनू पुरी ,तरुण तेजवानी , रामनिवास गुप्ता, राजेश पुरी, मुकेश अग्रवाल, डब्बू भाई ,सोनी भाई,योगेश शर्मा , अमरजीत सेठी , शंकर भूटियानी, जगजीत सिंह, आदि लोग मौजूद थे
