रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुध पार्क में सांकेतिक धरना दिया गया धरना स्थल पर डॉ इन्दिरा हृद्देश द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये ज़िलाधिकारी एवम SO लालकुंआ से फोन पर वार्ता कर नियमो नुसार कार्यवाही।करने की बात कही गई इन्दिरा ने कहा कोई भी व्यक्ति कही भी मकान बना सकता है यदि कोई रोकता है
तब प्रशाशन को अवगत कराएं संविधान का पालन करते हुए काम करना चाहिये वही धरने स्थल।पर बैठे यशपाल आर्य का कहना कि यदि 3 दिन में हमको न्याय नही मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे वही समीर आर्य का कहना है
कि बिन्दु खत्ता में अपनी भूमि पर मकान बनाए जाने के विरोध में पड़ोस में रह रही एक महिला के द्वारा भूमि स्वामी को जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया गया वहीं उनके द्वारा एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मिलकर एक ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जब पुलिस महिला के निवास स्थान पर पहुंची महिला अपनी गलती की माफी मांगते हुए नजर आई लेकिन उनका कहना है कि 17 अगस्त को एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा उक्त महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसको लेकर एस सी समाज में खासा रोष व्याप्त है
आज महिला की गिरफ्तारी को लेकर बुध पार्क में सांकेतिक धरना दिया गया और मांग की गई कि महिला को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाए यदि पुलिस प्रशासन शासन एवं प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो एस सी समाज के द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं पुलिस की होगी धरना स्थल पर समीर आर्य, शिव गणेश, जगदीश टम्टा, हरीश सिनौली, जितेंद्र वर्मा ,जी आर टम्टा आदि लोग मौजूद थे
