आज हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे से विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति (संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड)द्वारा देश व्यापी अभियान के तहत एक रथ चलाया जा रहा है।जिसमें विवाह समारोह से जुड़े व्यापारियों की पीड़ा सरकारों के द्वारा नहीं सुनने पर एक स्लोगन के साथ (हमारी भी सुनो सरकार, हम हुए बेरोजगार)सरकार को जगाने के लिए अभियान चलाया गया है ये सरकार के खिलाफ आंदोलन का पहला कदम है इस पर भी सरकार नहीं जगी तो सड़क से सदन तक आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।
टैंट एसोसिएशन उत्तराखंड के निर्देश पर विवाह समारोह संघर्ष समिति द्वारा रथ चलाया गया।समिति के मुख्यसंयोजक नवीन पांडे सन्नू जी और सह संयोजक रूपेंद्र नागर जी के संयुक्त नेतृत्व में रथ को बुद्ध पार्क से रवाना किया।सभी व्यापारियों द्वारा इस संघर्ष में सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए सरकार को चेताया कि अब भी हमारी नहीं सुनी गयी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और उसकी पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र एवम राज्य सरकारों की होगी।आज कार्यक्रम में टैंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे, संरक्षक प्रकाश भट्ट जी,महामन्त्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट,टेंट एसोसिएशन के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह रिम्पी भाई,राजू चौहान, बैंड एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद उसान, कैटर्स एसोसिएशन के रूपेंद्र नागर, लाइट एंड डीजे एसोसिएशन के विजय बिस्ट, भगवती प्रसाद जोशी, ललित पांडे, गोपाल दत्त गुर्रानी, हरीश बिस्ट,सोनू गुप्ता, राजेन्द्र बग्गी वाले, हरिओम गुप्ता,आदि व्यापारी उपस्थित थे।