रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज 20 वे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी के लिए धरना जारी रहा जिसमे आज पार्षद पार्षद रोहित कुमार ने बताया दिन इस आंदोलन को आज 20 दिन हो गए हैं पर अभी तक प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नही आया है
जो आमजन के प्रति सरकार की गम्भीरता को दर्शाता है वही रोहित का कहना है अब चाहे 40 या 50 दिन ही क्यो न हो जाये यदि जल्द ही सरकार जनहित में कोई निर्णय नही लेती तो हमारा धरना आमरण अनशन में बदल जायेगा आज क्रमिक अनशन में छात्र कुणाल बैठे, धरने के सयोंजक रोहित प्रकाश ने कहा कि हमे इस आंदोलन में अभिभावकों का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा है जिससे हमें इस लड़ाई को लड़ने में अधिक उर्जा मिल रही है। सरकार जब तक अपनी कुम्भकुरणी नींद से नही जगती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
आज महिला संघर्ष समिति की बबली वर्मा ने भी समर्थन दिया और डॉ अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा,गोविंद राम गौतम,संजय बघरवाल सचिव ने समर्थन दिया इस दौरान धरना स्थल में प्रान्तीय उधोग व्यापार महानगर के योगेश शर्मा के द्वारा अपना समर्थन भी दिया साथ ही योगेश ने कहा सरकार को जल्द ही कोई निर्णायक जनहीत में फैसला ले जनता की समस्यायों को ध्यान में रखते हुये कि पिछले करीब 5 महीनो से नही है राजगार , एवम कारोबार आम व्यक्ति इस वैश्चिक महामारी कोरोना में कहा से लाये पैसा सारे कारोबार ठप्प पड़ गये है एवम वही काठगोदाम क्षेत्र से बबली वर्मा महिलाओं के साथ अपना समर्थन देने पहुँची उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आमजन की भावनाओं से जुड़ा है
लॉक डाउन के चलते गरीब व्यक्ति कहा से लाये हज़ारों रुपये फीस के वही फीस ट्यूशन के नाम पर अभिभावकों से वसूली जा रहा है जोकि उचित नहीं है बबली का यह भी कहना है कि कोरोना काल को देखते हुए जहां एक और लोगों के पास रोजगार नहीं है नौकरियां नहीं है कारोबार नही हैं ऐसे हालातों में अभिभावक हजारों रुपए ट्यूशन की फीस कैसे दे सकते हैं स्कूल वालों को इस बात पर पुनः विचार करते हुए अभिभावकों को राहत देते हुए तत्काल फीस कम करने की ओर कदम उठाने चाहिए एवं साथ यह भी कहा हम रोहित कुमार के साथ है रोहित अकेला नही है आज धरने स्थल पर गुड्डू वारसी,योगेश शर्मा , सन्दीप गुप्ता , मनोज गुप्ता , बबली वर्मा , सुनीता , प्रियंका , पूर्व राज्यमंत्री केदार पलड़िया,पार्षद रईस अहमद,तौफीक अहमद,गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ,शकील अंसारी, मुकुल बलुटिया, विनोद दानी, राजेन्द्र जीना,राजेन्द्र नेगी,कुणाल ,उज्ज्वल आदि
