रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
मंगलवार को कोतवाली हल्द्वानी में श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री कश्मीर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में मामूर थे इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फायर स्टेशन चौराहा के पास एक व्यक्ति को एक अदद नाजायज तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 312 /19 धारा 392/ 411/ 34 भादवी में वांछित अभियुक्त प्रदीप शर्मा उर्फ प्रदीप कुमार उर्फ सोनू शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा निवासी मकान नंबर 492 सुख्खा सिंह कॉलोनी कोटला रोड थाना मंडी गोविंदगढ़ पंजाब होना पाया गया अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2019 को अपने साथी गुरतेज सिंह निवासी कैंट बरेली के साथ मिलकर बरेली रोड हल्द्वानी में रात्रि में वाहन चालक दीपक की गाड़ी को तमंचे के बल पर रोक कर गाड़ी व चालक का मोबाइल लूट लिया था जिसमें पुलिस द्वारा गुरुतेज को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लूटा गया वाहन बरामद कर लिया गया था व अभियुक्त प्रदीप शर्मा तब से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है अभियुक्त प्रदीप शर्मा एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पंजाब में हत्या व हत्या के प्रयास व अवैध असला रखने के कई अभियोग पंजीकृत हैं गुरूतेज सिंह से अभियुक्त प्रदीप शर्मा की मुलाकात रोपड़ जेल पंजाब में हुई थी।
घटनास्थल:- फायर स्टेशन तिराहा के पास टी0पी0 नगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल
बरामदगी:- एक जरब अवैध तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस
पुलिस टीम:-
1- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- श्री कश्मीर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक
3- उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी
4- हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा एसओजी
5- कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान एसओसी
6- कांस्टेबल जाबिर कोतवाली हल्द्वानी
