कॉर्बेट बुलेटिन से ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद नैनीताल में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 आपदा के परिप्रेक्ष्य में आउटर की सीमा पर आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 25-08-2020 को कानि० अनिल शर्मा , अमनदीप सिंह के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू गश्त में मामूर थे जैसे ही कब्रिस्तान गेट के पास पहुंचे तभी अभियुक्त-गण|
(१)वंश राजोर पुत्र सुनील राजोर निवासी कब्रिस्तान गेट थाना बनभूलपुरा |
(२) किशोर प्रजापति पुत्र वंशीधर निवासी रामपुर रोड़ |
(३) अयुब पुत्र हारून निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार अभियुक्त-गणो के कब्जे से 2050 रूपए, कैलकुलेटर, सट्टा पर्ची, रजिस्टर आदि बरामद किए गये तथा अभियुक्त-गणो के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या – 316/2020 धारा 13 G. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया . अभियुक्त-गणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
