ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा० संसार सिंह व क्षेत्राधिकारी बहेड़ी रामानंद राय के कुशल पर्यावेक्षण में आज थाना शेरगढ़ प्रभारी अश्विनी कुमार के कुशल नेतृत्व मे शेरगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 131 / 2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,जिसमें नदीम पुत्र जलील व जलील पुत्र अब्दुल वहीद व शरीफ पुत्र अब्दुल वहीद निवासी गन ग्राम मवई काजियान थाना शेरगढ़ बरेली को बहेड़ी रोड पर स्थित धर्म कांटे के पास से चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 144/20 धारा 398/ 401 आईपीसी तथा नदीम के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद हुआ जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 145 / 20 धारा3/ 25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त जलील के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ जिसके खिलाफ मुकदमा धारा146/20 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त शरीफ के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ जिसके खिलाफ मुकदमा147/20 धारा 3/25N पंजीकृत किया गया द्वारा पूर्व में इनके खिलाफ थाना हाजा पर गोकशी का मुकदमा पंजीकृत है तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
