ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
अमरिया मंगलवार सुबह तीन बजे तेंदुए ने कटमटी गांव सूरजपाल के घर बकरियों के बाड़े में हमला कर बकरे को उठाकर ले गया तेंदुआ काफी देर तक गांव में चहलकदमी करते हुए देखा गया गांव में लगे इंद्र जीत सिंह रमेश के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के फुटेज कैद हो गये सूरज पाल ने बताया वह घर के अंदर सो रहा था बकरे के चीखने की आवाज सुनकर सभी लोग बाहर आ गए समझे कुत्ता होगा जब बाहर आकर देखा तेंदुआ बकरे को उठाकर ले जा रहा था शोर-शराबा मचाने पर आसपास के लोग भी आ गये तेंदुआ 200 मीटर दूरी पर बकरे को छोड़कर खेतों में चला गया पास जाकर देखा बकरा मर चुका था तेंदुआ सीधा थोड़ी पर बने गुरु तेग बहादुर इंटर कालेज की तरफ चला गया स्कूल के चौकीदार जौन बाबू की मुर्गी को पकड़ कर ले गया सूचना पर पहुंच कर वनकर्मी डिप्टी रेंजर देवेंद्र पाल सोमपाल चेतन कुमार राजीव ढाली ने पगमार्क ट्रेस कर बकरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकत्सालया भिजवाया सोमवार को दोपहर जा रहे बाइक सवारों को तेंदुआ निसांवा गांव के पास सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठा हुआ दिखाई दिया था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए थे शोर-शराबा मचाते हुए गांव की भागे थे जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तेंदुआ खेतों में चला गया था सूचना पर पहुंच कर समाजिक वानिकी के रेंजर सतेंद्र कुमार चौधरी डिप्टी रेंजर देवेंद्र पाल सोमपाल चेतन कुमार वन दरोगा सोनी सिंह द्वारा निसांवा मिलक बड़ापुरा बक्शपुर में सर्च अभियान चलाया तेंदुए की लोकेशन नदी किनारे देखी गई थी लंबे समय से जंगल से निकलकर तेंदुए ने क्षेत्र में हड़कंप मचा रखा है फार्मो पर पल रहे दर्जनों पालतू कुत्तों को अबतक अपना शिकार बना चुका है तेंदुए को लेकर फार्म स्वामियों ने काफी रोष जताया था समाजिक वानिकी द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाकर प्रयास भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली थी अभी कुछ सप्ताह से तेंदुए की क्षेत्र में कोई लोकेशन मिली थी दो दिन पहले तेंदुआ बहेड़ी क्षेत्र के भुड़िया कालौनी में देखा गया था
