कोरोना काल के मध्य जे ई ई एवम एन ई ई टी परीक्षाओं के विरोध में ज्ञापन
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष राहुल छिम्मबाल के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी में देश विश्व के सबसे सर्वाधिक प्रभावित संख्या में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है प्रतिदिन 70 से 80 हज़ार मरीज नए दर्ज किए जा रहे वहीं भारत सरकार ऐसी विकट परिस्थितियों में छात्रों को जे ई ई एवम एन ई ई टी परीक्षा कराना क्या छात्रों के जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है

या छात्रों में बीमारी को दावत देना होगा वही उनका कहना है कि छात्रों के व्यापक स्वास्थ्य हित में परीक्षा निरस्त कराने के लिए भारत सरकार को निर्देश अति शीघ्र देकर देश के छात्र छात्राओं को इस महामारी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है जहां एक और आज पूरा विश्व एवं भारत कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार को परीक्षाएं कराने के लिए क्या यह समय उचित लगता है ज्ञापन देने वालों में राहुल छिम्म बाल, सुमित हृदेश ,मनोज कुमार मयंक भट्ट हेमंत बगड़ बाल आदि
