
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढुंगी पहाड़ो में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मेथीशाह नाले के उफान पर आने के बाद रामनगर की और से आ रही एक बैगन कार तेज बहाव में बह गई जिसमें सबार रामनगर आ रहे दंपत्ति व उनकी पत्नी सबार थी जिन्हें आसपास के लोगो के द्वारा ब मुश्किल बचा लिया गया बरसात को देखते हुए मेथी पुल निर्माण भी धीमी गति से बन रहा जहाँ छोटे वाहनों को सड़क पार करने में खासी दिक्कतें आ रही पार्वती क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते कालाढुंगी के मेथिशाह नाले में आया बरसाती पानी।बरसाती नाले से घण्टो यातायात बाधित लगा और दोनों और लंबा जाम लग गया इस तेज बहाव में रामनगर की ओर से अपनी कार बेगनार में दो लोग सवार थे तेज नाले के बहाव
में कार बहते हुए लगभग 1 किमी मीटर नीचे बह गई कार में सबार दोनो लोग को ब मुश्किल लोगो ने बाहर निकल लिया नाले में गिर कार में दोनों को मामूली चोट आई है इस घटना की खबर लगते ही कालाढूंगी पुलिस भी मोके पर पहुँच गई । पुलिस दोनों और लगे जाम को खुलवाया आसपास के लोगो के द्वारा बताया गया कि बेगनार कार रामनगर की और से हलद्वानी जा रहे थी। इसके अलावा
मूसलाधार बारिश से मैथीशाह भी उफान पर है। इसके अलावा। मैथी शाह नाले के उफनाने से आसपास रहने वाले लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है बंदोबस्ती में घरों में पानी घुसने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाले उफनाने से कालाढुंगी मार्ग में यातायात घंटों ठप रहा।

