ब्लाक ऑफ़िस के बाहर से jee और neet की परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज nsui ज़िलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक के नेत्रत्व में nsui कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी ब्लाक ऑफ़िस के बाहर से jee और neet की परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला भट्ट , पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरोल , कांग्रेस ज़िला महासचिव महेश कांडपाल ने भी पहुँच कर धरने में अपना समर्थन दिया ।
ज़िलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा की सरकार इस महामारी के दौर में भी परिक्षाए कराने में लगी हुई है और छात्रों की जान की जोखिम में डालने का काम कर रही है ।इस दौरान स्वाति जोशी , गुंजन कांडपाल , कल्पना , जूही चूफाल, दीपक बिष्ट , पंकज खत्री , अक्षय पाठक , दीपक सुयल , आकाश उप्रेती , रोहित आर्य , वैभव रावत , योगेश मेहरा , हिमांशु भट्ट , शैलेंद्र सिंह दानु , रोहित , संजय जोशी , सौरभ पाण्डेय आदि लोग उपस्थि थे ।
